किसी भी राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य उसके नागरिकों के चरित्र और आचरण पर आधारित होता है। और इन गुणों का निर्माण मुख्यतः विद्यालय के माध्यम से ही संभव होता है, जहाँ शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का भी सम्यक् विकास होता है।
हमारे विद्यालय का उद्देश्य है कि विद्यार्थियों को एक उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण प्रदान करते हुए उनके पंचकोषों – शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक एवं आत्मिक – का संतुलित विकास किया जाए। श्रेष्ठ मूल्यों एवं आदर्श संस्कारों के माध्यम से उन्हें ऐसा सशक्त नागरिक बनाया जाए जो अनुशासित, चरित्रवान, मानवीय संवेदनाओं से युक्त हो तथा राष्ट्र के प्रति गहरी निष्ठा रखता हो।
हमारा संकल्प है कि हम शिक्षा और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के समन्वय द्वारा ऐसे ऊँचे आदर्शों से युक्त विद्यार्थियों का निर्माण करें जो राष्ट्र की सेवा में अपने जीवन को समर्पित कर सकें।
राज नारायण मेहरोत्रा
प्रबंधक