Founder's Message

स्मृतिशेष - लाजपत राय भगत जी

जन्म - 10-01-1931

मृत्यु - 19-01-1987

पता :- 53F, मीरापुर, प्रयागराज - 211003

संघ आयु - 56 वर्ष

आप प्रयागराज के एक वरिष्ठ कर्मठ सक्रिय स्वयंसेवक सभी के प्रेरणा स्रोत थे तथा लगभग 12 वर्ष की आयु में संघ के स्वयंसेवक बने, संघ के अनुशांगिक संगठनों के विभिन्न दायित्वों, मुख्य शिक्षक,कार्यवाह एवं प्रयाग महाननगर के संघचालक के दायित्व का निर्वहन किया, सभी स्वयंसेवकों जैसे मुलकराज खुराना,जगदीश बख्शी व सुशील कुमार खोशला का मार्गदर्शन करते रहे, लगभग 56 वर्ष की आयु में आपका असामयिक निधन हो जाने के कारण संघ की अपूर्णनीय क्षति हुई । आप दैनिक शाखा में आकर प्रार्थना करते रहे, आपातकाल के विरुद्ध संगठन द्वारा चलाये गए आंदोलन में लोकनाथ चौराहा, प्रयागराज में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार होकर नैनी जेल भेंजे गये तथा 6 माह की सजा के बाद अन्य स्वयंसेवकों के साथ रिहा किए गये।

51 शक्ति पीठों में से एक शक्तिपीठ माँ ललिता देवी मन्दिर के पावन क्षेत्र में आपके द्वारा व समाज के सहयोग से सन् 1984 में भूमि क्रय करके सरस्वती शिशु मन्दिर, शास्त्री नगर, सदियापुर की स्थापना की,आपके स्नेह और अथक परिश्रम के परिणाम स्वरूप यह विद्यालय पल्लवित एवं पुष्पित हो रहा है।